365 Days Celebration - 365 दिवसीय स्वर्ण जन्म जयंती महोत्सव
दिनाँक: 1 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022
तपोभूमि प्रणेता 108 आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र महावीर तपोभूमि की अनूठी पहल - 365 Days Celebration - विश्व का पहला व अनूठा कार्यक्रम जिसके माध्यम से जीवन के हर आयाम को छूने का सार्थक प्रयास किया जायेगा - इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हर आयु वर्ग का सर्वांगीण विकास है प्रतिदिन होगा एक नया Celebration - एक नये अंदाज में - आप अपने घर पर रहकर भी प्रत्येक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं|
वर्ष पर्यन्त होने वाले कार्यक्रम में से 50 व्यक्तियों का चयन किया जायेगा | जिन्होंने अधिकतम कार्यक्रम में हिस्सा लिया व उत्कृष्ट तरीके से उस कार्यक्रम को किया होगा - उपरोक्त 50 व्यक्तियों का दिनांक - 2 सितंबर 2022 को उज्जैन में गुरुदेव के सानिध्य में उनका सम्मान किया जायेगा व उन्हें आकर्षक पुरुस्कार भी दिये जायेंगे |
प्रतिदिन होने वाले विशेष कार्यक्रमों में भी विशेष प्रस्तुतियों व विशेष सहयोग करने वालों को भी आकर्षक पुरुस्कार दिये जायेंगे
# Step 1: सबसे पहले Go Now पर क्लिक करें - उसके बाद एक पेज Open होगा फिर प्रतिदिन के हिसाब से आपको कार्यक्रम दिखाई देंगे
# Step 2: फिर उस दिन के लिये Read More पर क्लिक करें - जब आप पहली बार जायेंगे तो आपको एक बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा - Login to Participate in 365 Days Celebration - जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन Option आयेंगे आपको User Login Choose करना है
# Step 3: फिर एक छोटा सा फॉर्म आपको Fill करना है - जिसमें आप अपना User id और Password Create करेंगे - आपको OTP और Email Varification करना होगा - जो World Record के लिये Mandatory जरुरी है
# Step 4: आज आपको क्या करना है उसे सावधानी पूर्वक पढें
# Step 5: अगर आपको लगे आप यह कार्य कर सकते हैं तो आप Accept के Button पर Click करें
# Step 6: आप नीचे दिये गये शेयर बटन के माध्यम से अपने सभी परिचितों को लिंक शेयर कर सकते हैं
#Step 7: आप द्वारा शेयर किये गये लिंक के माध्यम से किस - किस ने Accept किया आप उसे Reference User पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं - वर्ष पर्यंत जिस भी व्यक्ति के द्वारा शेयर किये गये Links के माध्यम से अधिकतम लोग जुड़ेंगे उन 5 सर्वश्रेष्ठ लोगों का सम्मान किया जायेगा
#Step 8: आप Accepted By पर क्लिक करके उस दिन के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों की लिस्ट देख सकते हैं
# Step 9: आपको उसी दिन रात्रि 12 बजे से पूर्व अपनी फोटो/ विडियो/ उस दिन के अनुभव या तीनों Please Submit Your Info पर click करके submit करने हैं - तभी उसे स्वीकृत माना जायेगा
# Step 10: आप View Celebration Details पर क्लिक करके सभी यूजर के फोटो/ विडियो देख सकते हैं व उनके अनुभव पढ सकते हैं
# Step 11: आप अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लें उसके पश्चात् उनकी फोटो व विडियोअपने Social Media Handles पर उसी दिन अवश्य अपलोड करें - #365DaysCelebration करना न भूलें - Note #Tag में Space नहीं होता अतः उसे As it is लिखें
# Step 12: दिये गये नम्बर पर अति आवश्यक होने पर ही Call करें | Call सिर्फ प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक ही करें - Call न उठाये जाने पर या काट दिये जाने पर या व्यस्त आने पर बार - बार Call न करें - शीघ्र ही स्वयं आपसे आपसे सम्पर्क कर लिया जायेगा
# Step 13: आपके पास लिंक न होने की स्थिति में आप www.pragyapersonalitydevelopment.com website पर जायें - नीचे की तरफ Scroll करें फिर आपको 365 Days Celebration लिखा नजर आएगा उस पर क्लिक करें बाकी का Process Same रहेगा
आयोजक: श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र महावीर तपोभूमि - उज्जैन
मुख्य संयोजक: सौरभ जैन - मोटिवेशनल स्पीकर - वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर - मो. 7073188666