• एक भिखारी और युवा

    एक भिखारी और युवा motivational story in Hindi

    • 2021-04-06 04:26:53
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    एक युवा नोजवान लड़का था, लेकिन बेरोजगार था । नोकरी के लिए काफी मशक्कत कर रहा था, तभी उसे किसी कंपनी की तरफ से call letter आता है,  कि कल आपका interview है और आपको आना है। अब वो लड़का थोड़ा परेशान हो गया , क्योंकि जिस जगह उसको इंटरव्यू के लिए जाना था वह जगह उसके घर से तकरीबन 50 से 60 km दूर थी और वह एक बेहद गरीब परिवार से था,इसलिए उसके पास जाने के लिए भी पैसे नही थे लेकिन उसको जाना तो था नोकरी उसके लिए जरूरी थी । जैसे तैसे उसने 50 रुपयों का बंदोबस्त किया और घर से निकल पड़ा  और वह चौराहे तक पहुंच गया। बेहद निराश हुआ, क्योंकि टिकट के पैसे उसके पास नही थे, जितने होने चाहिए थे। तभी उसको पास में एक मंदिर दिखाई देता है और वह उस दिशा  में चला जाता है, तभी वहाँ उसकी नजर एक भिखारी पर पड़ती है, लेकिन वह उसको नजरअंदाज कर देता है। मगर भिखारी उसको परेशान देख कर पूछ ही लेता है कि आपको शायद कोई परेशानी है,मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं । लेकिन वह उसको कुछ नही बताता सोचता है कि ये भिखारी खुद मांग कर खा रहा है ये मेरी क्या मदद कर पाएगा लेकिन भिखारी बुजुर्ग था । तो उसके 2 या 3 बार पूछने पर लड़का मजबूर हो गया ये बताने के लिए कि उसको समस्या क्या है ? तो भिखारी ने उसको बोला तुम ये 500 rs लो और जाओ अपना interview दो, वैसे भी में सिर्फ दवाई के लिए पैसे इकट्ठा करता हूं और जो बचते हैं उनको दान पेटी में डाल देता हूं । इसलिए मेरे ये पैसे ज्यादा काम के नही शायद तुम्हारी कोई मदद कर सकू तो मुझे भी खुशी मिलेगी | अब वो वहाँ से निकल गया और इंटरव्यू में select होकर जब वो वापस भिखारी से मिलने या उसके पैसे लौटने के लिए आया तो वहाँ लोगो की भीड़ लगी हुई थी, उसने पास जाकर देखा तो वही भिखारी था। लोगों ने कहा इसके पास दवाई के पैसे नही थे, इसलिए आज की दवा ना लेने की वजह से ये चल बसा।किसी भी काम को करने या किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मार्ग में हज़ारों कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा अगर ये सोचकर हम आगे ही ना बढ़े तो ? और हो सकता है रास्ते मे कोई हो, जो हमारी मदद के लिए बैठा हो।

    Bonus Story -  सफलता का रहष्य

    एक बार की बात है एक नोजवान ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है तो सुकरात ने कहा कि अगर तुम कल शाम को नदी के किनारे मिलो तो मैं तुम्हे सफ़लता का रहष्य बता सकता हु | वह लड़का शाम को सुकरात के पास पहुंचा  सुकरात उसको पानी के अंदर ले गए  लड़के को कुछ भी समझ में नही आ रहा था कि इस घटना से सफलता के रहष्य का क्या सम्बन्द्ध है लेकिन सुकरात ने उसे नदी के पानी मे डुबो दिया | थोड़ी देर बाद लड़का सांस के लिए तड़पने लगा | लेकिन सुकरात मजबूत थे उसको अपना मुंह बाहर नही निकालने दिया जब वह लड़का कुछ ज्यादा ही तड़पने लगा तो सुकरात ने उसे बाहर निकाल दिया और उस लड़के ने राहत की सांस ली उससे पूछा कि पानी के अंदर तुम्हारे दिमाग मे क्या चल रहा था तो उसने कहा मैं सिर्फ सांस के बारे में सोच रहा था कि कैसे भी करके मुझे सांस मिल जाये तो सुकरात ने कहा बस यही सफलता का रहष्य है जब तुम किसी लक्ष्य को पाने के लिए तड़प जाओ तो तुम्हे सफलता जरूर मिल जाएगी | कभी कभी आपने बच्चो को देखा होगा कैसे किसी वस्तु या चीज को पाने के लिए पूरे जी जान से जुटे रहते है और तब तक रोते रहते है जब तक उसे पा नही लेते हमे भी यही चीज बच्चो से सीखनी चाहिए  थोड़े अभ्यास के बाद हम भी छोटी छोटी चीजो में सफल होने लगेंगे जब छोटी छोटी चीजो में सफल हो जायेगें तो एक दिन बडा लक्ष्य भी जरूर हासिल करेंगे लाखो मील लम्बी यात्रा भी तो एक छोटे से कदम से ही शुरू होती है बस आगे बढ़ते रहो |

    ईश्वर तो किसी भी रूप मे हो सकता है।


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category