Saurabh Jain Awarded As Samaj Gaurav For His Achievements
पर्सनालिटी डेवलपमेंट गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर व लाइफ मैनेजमेंट कोच सौरभ जैन को “ समाज गौरव के अलंकरण से अलंकृत” किया
सौरभ जैन को उनके द्वारा किये विशिष्ट कार्यों व उपलब्धियों के लिये “समाज गौरव के अलंकरण से अलंकृत किया गया |
इस विषय पर जब बरकत जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश कुमार जैन से बात की तो उन्होंने बताया की निम्न उपलब्धियों के लिये सौरभ जैन को “समाज गौरव के अलंकरण से अलंकृत किया गया है | सौरभ जैन ने 29 अप्रैल 2018 को 16 घंटे 18 मिनट की NON STOP स्पीच देकर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित बनाया हजारों लोग उस कार्यक्रम के साक्षी बने और सबसे बडी बात रात 1 बजे जब स्पीच समाप्त हुयी तब भी पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था जिसे दिन में एक बजे भरना भी बडी बात होती है विशेष बात यह की सौरभ जैन को अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 6 माह पूर्व एक दुर्घटना की वजह से ब्रेन हम्रेज हो गया था और उनके डॉक्टर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था लेकिन सौरभ जैन की दृढ इच्छा शक्ति के आगे मेडिकल साइंस भी छोटा पड़ गया | उसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान विधानसभा, CENTRAL JAIL JAIPUR व ALBERT HALL, गोमटेश बाहुबली जैसे स्थानों पर अपनी स्पीच देकर अपना, परिवार का व समाज का नाम गौरवान्वित किया है |
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजरिया ने बताया की अखिल भारतीय जैन प्रशासनिक अधिकारीयों के सम्मेलन में सौरभ जैन ने मैनेजमेंट गुरु की भूमिका का निर्वाह किया और अपने मंच संचालन की उत्कृष्टता का परिचय देते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया | आपने विभिन्न राष्ट्रिय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को भी अपनी उत्कृष्ट सेवायें दी हैं जो सराहनीय है |
राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष व राजस्थान जैन महासभा के महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया की सौरभ जैन एक “यूथ आइकॉन हैं” – वह समाज के लिये एक प्रेरणा हैं – सौरभ जैन धार्मिक कार्यों में अग्रणी, संयम, सद्भाव व सादगी के साथ अपना जीवन व्यतीत करते हैं, उनकी अपने विषयों पर अद्भूत पकड़ है जब वह अपनी बात रखते हैं तो श्रोता मन्त्र मुग्ध होकर उन्हें सुनते रहते हैं, एक इमानदार, स्पष्ट वक्ता और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति का नाम है सौरभ जैन, एक जबरदस्त व क्रिएटिव इवेंट मैनेजर का नाम है सौरभ जैन, आप सौरभ के Time Management के साथ अपनी घडी मिला सकते हैं, सौरभ जैन देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थनों में एक soft skill trainer के रूप में कार्य कर रहे हैं, अभी 5 नवम्बर 2018 को सौरभ जैन ने रवीना टंडन जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं उनके साथ भी एक कार्यक्रम में स्टेज शो किया
राजस्थान जैन महासभा के अध्यक्ष कमल बाबु जैन ने बताया की सौरभ जैन में गजब की नेतृत्व क्षमता है, हर आयु वर्ग के व्यक्ति के साथ मिलकर कैसे कार्य किया जाये यह उनसे सीखा जा सकता है, सौरभ जैन नित्य सफलता के नये सौपान को छू रहे हैं, जितने वह आगे बढ़ते जा रहे हैं उतने ही सरल होते जा रहे हैं, सौरभ जैन ने पिछले कुछ वर्षों में समाज को नयी दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, सौरभ जैन डिस्कवरी चैनल के साथ जो डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायी उससे पुरे विशव में जैन धर्म का प्रचार हुआ, आप पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिये देश के विभिन्न मंचों से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, सौरभ जैन को आचर्य शशांक सागर जी महाराज के द्वारा "अनुपम गुरुभक्त" अलंकरण से भी अलंकृत किया जा चूका है, सौरभ जैन को उनके विशेष कार्यों के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार जी न भी सम्मानित किया था |
राजस्थान जैन महासभा के महामंत्री विनोद जैन ने बताया की सौरभ जैन मुनि श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के परम व प्रमुख शिष्य हैं उन्होंने अपने गुरुदेव की प्रेरणा से अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाह के लिये तपोभूमि प्रणेता वेलफेयर फाउंडेशन का निर्माण किया जो कुछ ही समय में सामाजिक कार्यों के लिये समर्पित एक बडी संस्था का रूप ले चुकी है | बरकत नगर जयपुर में वर्ष 2010 से निरंतर हो रहे वर्षायोग में भी सौरभ जैन मुख्य संयोजक चातुर्मास व्यवस्था रहे हैं और सभी नौ वर्षायोग को सफल बनाने में सौरभ जैन ने अपनी जबरदस्त नेत्रत्व क्षमता व कार्यकुशलता का परिचय दिया है, सौरभ जैन Rotary Club Jaipur Citizen में भी Special Invitee Member हैं साथ ही बरकत नगर में कार्यकारिणी के सदस्य हैं
साथ ही सौरभ जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं सौरभ जैन श्रमण श्रुत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, तपोभूमि प्रणेता mobile APP के निर्माता व निदेशक, दिगम्बर जैन मुनि सेवा संघ के महामंत्री, आचर्य विभव सागर जी महाराज (ससंघ) के संघ चिंतामणि, भारत वर्षीय दिगम्बर जैन अग्रवाल महासंघ के IT Cell के राष्ट्रीय प्रभारी, जैन सोशल ग्रुप पर्ल के उपाध्यक्ष, राजस्थान जैन युवा महासभा के मंत्री व विभिन्न संस्थाओं में प्रमुख सलाहकार और सैकड़ों कार्यक्रमों में मुख्य संयोजक की भूमिका – सौरभ जैन ने वर्ष 2016 में उज्जैन में हुये तपोभूमि महामस्तकाभिषेक ( जो अपने आप में एककर अनूठा और बहुत ही वृहद स्तर का कार्यक्रम था ) उसके सफल आयोजन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया था
आज सौरभ जैन अपनी स्पीच व पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज के माध्यम से सभी आयुवर्ग के व्यक्तियों को “जीतें कैसे और जीयें कैसे” यह सीखा रहे हैं |
सौरभ जैन के उपरोक्त सभी प्रशंसनीय कार्यों को देखते हुये सौरभ जैन को समाज गौरव के अलंकरण से अलकृत किया जा रहा है, यह जैन समाज द्वारा प्रदान किये जाने वाले सर्वोच्च सम्मान में से एक है