• Key Considerations for While Making Wedding Planning

    Crucial Factors to Consider When Making Wedding Decisions
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

    आज की बात –

    How to choose people for… यंहा ... का मतलब है life | कुछ रिश्ते हमें जिन्दगी में हमारी पसंद से नहीं मिल सकते जिन्हें हम Blood relation कहते हैं उसमें आप और मैं कुछ नहीं कर सकते | हाँ उनको अच्छे से कैसे Handle करें उस विषय पर जरुर बात की जा सकती है |

    चलिये आज का विषय प्रारम्भ करते हैं | हमें बहुत बार अपनी जिन्दगी के लिये लोगों को Choose करना होता है , अगर आप की खुद की कम्पनी है या किसी कम्पनी में आप ऐसी पोस्ट पर हैं जंहा आपको लोगों को Select करना होता है तो किसे Select करें किसे Reject करें ये निर्णय बहुत ही crucial होता है क्योंकि कम्पनी कुछ भी नहीं है | वो लोग ही कम्पनी है , जो कम्पनी में काम कर रहे हैं | कम्पनी आगे कैसा perform करेगी ये उन्ही लोगों पर निर्भर करता है |

    दोस्त कैसे बनायें – कहते हैं जैसी संगत वैसी रंगत – किसी को लग सकता है दोस्त का चयन कैसे करें बस दोस्ती तो हो जाती है , हाँ आपकी बात ठीक है लेकिन दोस्तों का , उनकी सोच का हमारी जिन्दगी पर एक गहरा असर होता है | तो आप जितना ध्यान रख कर चलेंगे उतना अच्छा होगा |

    आप किसी प्रोजेक्ट या टीम के Leader / Captain हैं तो आपको टीम का चुनाव करना है |

    चलिए अब एक बहुत ही मजेदार example से समझते हैं | शादी ......

    आपको लड़का या लड़की पसंद करनी है | क्या होता है पहले बायोडाटा और फोटो आता है | आप बायोडाटा के आधार पर select करते हैं , जंहा आप बेसिक requirement को चेक करते हैं और घर वाले सबसे पहले कुण्डली मिलवाते हैं ( इस विषय पर मैं पहले अपनी पोस्ट में लिख चूका हूँ ) | फोटो का तो अब कोई मतलब ही नहीं रह गया है | Photoshop से जैसी मर्जी फोटो बना लो और सोशल मीडिया | फिर घर वाले किसी परिचित के माध्यम से reference चेक करवाते हैं कैसा परिवार है etc. ( अब इसमें भी पड़ने से दोस्त और रिश्तेदार बचने लगे हैं )  यंहा तक का प्रोसेस ठीक है | अब एक दिन तय होता जिस दिन लड़का , लड़की एक दुसरे को पहली बार देखते हैं | दोनों दुनिया के most innocent और अपने आप को Best दिखाने की कोशिश करते हैं | अब शुरू होता है असली खेल आपको अपनी जिन्दगी का सबसे बड़ा निर्णय करने के लिये दिये जाते हैं 10 – 15 मिनट जिसमें आपके दो ........... दोस्त / भाई और उसकी दो ............ सहेली / बहन आपके साथ होते हैं , कई बार तो दोस्त / भाई - भावनाओं में बह कर सीधे भाभी जी बोल पड़ते हैं और वंहा से भी धीरे से एक आवाज सुनाई पड़ती है जीजू | इन 10- 15 मिनट में भी शुरू के 5 मिनट तो बात शुरू करने में ही निकल जाते हैं | फिर बड़ी हिम्मत करके पूछा जाता है आपकी हॉबी क्या है ? इतनी देर में बहार से Burger बज जाता है आपका समय समाप्त हुआ | बहार निकलते ही सबका एक साथ एक ही सवाल कैसा लगा / कैसी लगी | अगर आप पहले 4 -5 बार इस process से निकल चुके होते हैं तो आपके ऊपर और अधिक pressure होता है हाँ करने का | आपको पहले से समझा कर लाया जाता है इस बार हाँ कर देना | जो लड़की एक ड्रेस पसंद करने में कई hours लगा देती जीवन साथी पसंद करने के लिये सिर्फ दस मिनट , जिसमें भी दुकान वाले से guarantee लेकर आती है कि अगर घर जाकर कलर आदि पसंद नहीं आया तो change करवा कर ले जाऊँगी | यंहा क्या होगा ?

     चलिए Love Marriage की भी बात कर लेते हैं , LOVE IS BLIND – दोनों को साफ़ – साफ़ अपना भविष्य दिखाई दे रहा होता है लेकिन ..........दोस्तों सोच समझ कर निर्णय लेना अगर आप दोनों के  , दोनों के परिवार के  अनुसार Perfect match है तो ही आगे बढें और बहुत सारी बातें जो पोस्ट के माध्यम से नहीं समझाई जा सकती जो केवल one to one या वर्कशॉप के दौरान ही समझाई जा सकती हैं ...

    तो सवाल उठता है कि आखिर क्या करें .... Intelligent बनें / Smart बनें, ये जो 15 मिनट आपको मिले हैं, वो आपकी जिन्दगी के सबसे महत्वपूर्ण 15 मिनट हैं | जिन पर आपका और आपके परिवार का भविष्य निर्भर करता है | ये वो 15 मिनट हैं जिनमें आपको उसे - अपने आपको, अपने परिवार को, एक खुली किताब की तरह समझना भी और समझाना भी है | आप एग्जाम की तैयारी करते हो , इंटरव्यू की तैयारी करते हो | ये जिन्दगी का सबसे बड़ा exam है | आप पूरी तैयारी से जायें अपनी बात खुल कर रखें और अपने सवाल खुल कर पूछें | बाद में रोने से कुछ नहीं होने वाला

    शादी तो केवल लोगों के चयन को समझने के लिये एक उदहारण था | अपनी जिन्दगी में लोगों का चयन सिर्फ emotional background पर नहीं पूरी समझदारी से करना | इसी तरह से ये चीज जिन्दगी में हर जगह APPLY होती है , चाहे वह इंटरव्यू हो या कुछ और – As an employer आप अपनी बात खुल अपने employee के सामने रखें और उसकी बात भी ध्यान पूर्वक सुनें , जिससे बाद में ना आपको ना उसको परेशानी हो | जितनी तैयारी interview देने वाले को करनी है अगर आप अच्छे interviewer बनना चाहते हैं तो उतनी ही तैयारी आपको करनी पड़ती है |

    इसके लिये पहला स्टेप है KNOW YOURSELF ….आप लोगों को तब जान पाओगे और अपने आप को लोगों को तब समझा पाओगे जब आप पहले अपने आप को जानोगे |

    Stay Connected, To Know More - Relationship Management