• Direction or Speed, Answer To the Most Debatable Question

    Strategic Speed: Balancing Momentum and Direction
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

     

    आज की बात – What is more important Direction or Speed
    अगर वास्तव में आपको दोनों में से एक को choose करना हो तो Really direction is more important लेकिन स्पीड की importance को भी कम करके नहीं आँका जा सकता | समय बहुत तेजी से परिवर्तित हुआ है और हो रहा है | पहले एक समय था जब सिर्फ सही दिशा में काम करने से सफलता मिल जाती थी , दिशा का सही होना आज भी उतना ही जरुरी है लेकिन स्पीड का महत्त्व भी बढ़ गया है | आपने कछुये और खरगोश की कहानी तो सुनी ही होगी | उसका Moral था Slow and steady win the race लेकिन अगर ये कहानी आज के दौर में लिखी जाती तो लिखा जाता Fast and steady wins the race. Reliance JIO इसका अच्छा उदहारण हो सकता है |
    इतनी तेजी से आया और सही दिशा में काम कर गया कि आज बड़ी – बड़ी कम्पनियों की हालत ख़राब कर दी | इसमें समझते हैं सही दिशा क्या थी – दूसरी मोबाइल कम्पनियां 2 G , 3 G में भी काम कर रही थी जिसकी Costing भी काफी ज्यादा थी | उसके साथ साथ वो 4 G पर काम भी कर रही थी मतलब की एक कम्पनी को 3 प्रकार से COST आ रही है | Reliance Jio ने क्या किया 2 G और 3 G मार्किट में उतरा ही नहीं सीधे और सिर्फ 4G जिससे उसकी Costing कम हो गयी – ये था सही दिशा में कदम उठाना | सीधे मार्किट में 2.5 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट करना ये था स्पीड | जिसके साथ फ्री सिम बाँटना – पूरी तेजी के साथ दौड़ने का एक बहुत बड़ा उदहारण |
    आज के टाइम में अगर सफल होना है तो सही दिशा के साथ स्पीड का होना भी बहुत जरुरी है |
    Stay Connected To Know - How To Become A Great Leader

     

    एक सच जो अधूरा है