आज की बात अपना Resume / C.V कैसे तैयार करें? और कुछ बेसिक इंटरव्यू टिप्स इंटरव्यू का पहला स्टेप होता है
आपका Resume. Resume कैसा हो? कैसे बनायें ? ये जानना बहुत जरुरी है क्योंकि आपसे पहले इंटरव्यू लेने वाले से आपका Resume मिलता है | जो बहुत effective होना चाहिये | यंहा effective शब्द सबसे ज्यादा important है | effective शब्द का मतलब होता है जो Positive impact डाल सके | अब आप सोचें की Positive impact कैसा पडेगा ? Resume should be too long nor too short. आप अपनी बातों को अच्छे शब्दों के साथ ( अच्छे शब्दों का मतलब कठिन शब्द नहीं होता कई लोग ऐसे Difficult word choose करते हैं जो interview लेने वाले के भी समझ नहीं आते ) रखें | यंहा जो शब्द important है वह है “ अपनी बात को “ | यंहा जो गलती maximum लोग कर जाते हैं वह है अपना resume ना बना कर दुसरे के resume को कॉपी करने की कोशिश करते हैं | इससे क्या होता है आपके resume में कुछ बातें तो आपकी ,कुछ उसकी हो जाती हैं जिसकी आप कॉपी कर रहे हैं |
तो कोशिश करें एक अच्छे Format पर एक अच्छा और अपना , सिर्फ अपना resume तैयार करें | अगर इसके लिये कुछ पैसे खर्च भी करने पड़ते हैं तो खर्च करने चाहियें , क्योंकि आपने आज तक जो भी पढाई पर या सिखने में खर्च किया है अब उसको अच्छे से present करने का समय है | व्यक्ति पढाई पर तो खूब खर्च कर लेता है लेकिन एक अच्छा resume तैयार करने के लिये उसको 500 रूपये भी ज्यादा दिखाई देते हैं |
जैसे मैंने देखा है व्यक्ति अपने resume में दूसरों की strength / weakness / hobbies लिख लाते हैं और जब इंटरव्यू के दौरान उन बातों पर सवाल पूछे जाते हैं तो व्यक्ति जवाब नहीं दे पाता क्योंकि उसे उनके बारे में जानकारी ही नहीं होती | आप अपने resume में जो भी लिखें सोच समझ कर लिखें और जो लिखा है उसकी आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिये जैसे लोग लिख कर लाते हैं Playing and watching cricket पहले तो ये भारत में इतना कॉमन है लगभग 90% resume में यही लिखा मिलता है लेकिन जब सवाल किये जाते हैं अच्छा आपने लास्ट टाइम कब क्रिकेट खेला था लोग कहते हैं 6 महीने पहले , आप bowler हैं या batsman | कौन से नम्बर पर batting करने आते हैं | आपका आज तक का बेस्ट स्कोर क्या है ? ये स्कोर कब बनाया था ? क्रिकेट में ही carrier क्यों नहीं बनाते ? इन सब सवालों के जवाब भी व्यक्ति अच्छे से नहीं दे पाता | इस example से मतलब था जो भी लिखें बडे सोच समझ कर लिखें क्योंकि कुछ भी पूछा जा सकता है |
एक सवाल पर तो कई बार पूरा इंटरव्यू हो जाता है क्योंकि उसी सवाल के जवाब पर सवाल निकलते चले जाते हैं | एक और बात सवाल को अच्छे से सुने , समझें तब जवाब देना शुरू करें |
Stay Connected, To Know - Secrets To Get Dream Job