• Balancing Inspiration and Motivation for Success

    Inspiration vs. Motivation: Choosing the Right Path
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

     

    ये दोनों शब्द सुनने में एक जैसे लगते हैं लेकिन दोनों में बहुत अंतर है | कई बार तो लोग ये मान लेते हैं कि दोनों एक ही शब्द हैं | चलिए समझते हैं दोनों में क्या अंतर है और दोनों अपनी – अपनी जगह किस तरह महत्वपूर्ण हैं |
    Inspiration – जब किसी व्यक्ति / उसके कार्य को देखते हैं या उसके बारे में सुनते हैं और आपके अन्दर से एक आवाज आती है की मैं भी ऐसा ही बनना चाहता हूँ / मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूँ और आप वैसा ही करना प्रारम्भ कर देते हैं |
    Motivation – आपने किसी के बारे में सुना या देखा और आपको लगा मुझे भी ऐसा ही करना चाहिये | दो – तीन दिन उसका असर रहा फिर पहले जैसे हो गए |
    Inspiration और Motivation में मुख्य अंतर है inspiration आपके अंदर की आवाज होती है जो सामान्यतः परमानेंट होती है लेकिन मोटिवेशन Temporary भी हो सकता है |
    Inspiration में व्यक्ति किसी तरह का pressure feel नहीं करता लेकिन motivation की स्थिति में वह आपने आपको उस काम को करने के लिये force करता है |
    Inspiration is quite close to self-motivation. तो क्या इसका मतलब मोटिवेशन की जरुरत ही नहीं है ? Inspiration एक वो पहली स्टेज है जब किसी काम को करने की ठान लेते हो लेकिन जब भी किसी बड़े काम को करने निकलते हैं तो उस रास्ते में असफलता आना / परेशानियां आना बडी ही सामान्य बात है | अब आप उन असफलता या परेशानियों से घबरा का हथियार ना फेंक दें तब आपको जरुरत पड़ती है Motivation की |
    दोनों में अंतर है लेकिन दोनों का अपनी – अपनी जगह एक महत्वपूर्ण रोल है |
    Both helps in your Personal & Professional Growth
    Stay Connected To Know - How To Stay Self-Motivated