• Good or Bad Luck: Transform Misfortune into Opportunities

    Transforming Misfortune: Tips for Turning Luck Around
    • Posted By : Admin
    • 2021-06-13
    • 0

    आपकी किस्मत कौन लिखता है ?

    आपने लोगों को हमेशा बात करते देखा होगा, सुना होगा - हमारी किस्मत ही ख़राब है / इसकी किस्मत बहुत अच्छी है | व्यक्ति रोते रहते हैं ये भगवान तेरी मुझसे क्या दुश्मनी थी जो मेरी किस्मत इतनी ख़राब लिखी, मेरे साथ ही ये सब क्यों हो रहा है लेकिन कभी आपने किसी को ये कहते सुना है, हे भगवान तेरी मुझसे क्या दोस्ती थी जो तूने  मेरी किस्मत इतनी अच्छी लिखी, ये सब सुख तूने मुझे ही क्यों दिये | नहीं ना

    समय से पहले भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता लेकिन मैं कहता हूँ समय को लाना पड़ता है और भाग्य को बनाना पड़ता है | लोग कहते हैं जितना जिसकी किस्मत में लिखा होता है उसे उतना ही मिलता है लेकिन मैं कहता हूँ भरोसा अगर खुदा पर है तो जो तकदीर में लिखा है वही पाओगे और अगर भरोसा खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा तकदीर में जो तुम चाहोगे | अगर किस्मत से ही सबकुछ हो रहा है तो फिर आप और हम कुछ कर ही क्यों रहे हैं ? अपने आराम से घर बैठो जो किस्मत में है उसको होने दो..

    अगर किस्मत से ही सब कुछ हो रहा है तो स्टूडेंट पढाई छोड़ दें, जॉब वाले जॉब छोड़ दें, बिज़नेस वाले बिज़नेस छोड़ दें ........ क्योंकि होना तो वही है जो किस्मत में लिखा है |

    ऊपर की बातों से ये तो सिद्ध हो गया किस्मत नाम की कोई चीज नहीं है  ?

    सबसे पहले समझते हैं अच्छी और बुरी किस्मत क्या होती है ? जब आपके पास जो है आप उसको देखते हैं आप अपने आप को किस्मत वाला समझते हैं , जब आपके पास जो नहीं है आप उसको देखते हैं आप अपने आपको ख़राब किस्मत वाला समझते हैं | अच्छी और ख़राब किस्मत एक जिन्दगी को देखने का नजरिया है |

    अपनी किस्मत खुद लिखनी पड़ती है |

    अपनी किस्मत खुद लिखनी पड़ती है ये कोई चिट्ठी नहीं जो दूसरों से लिखवा लोगे

    डूबता है तो पानी को दोष देता है, गिरता है तो पत्थर को दोष देता है , इंसान भी बड़ा अजीब है कुछ नहीं कर पाता तो किस्मत को दोष देता है |

    दुनिया कहती है किस्मत हाथों की लकीरों में होती है किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

    दो अक्षर का होता है लक , ढाई अक्षर का होता है भाग्य , तीन अक्षर का होता है नसीब , साढ़े तीन अक्षर का होता है किस्मत लेकिन इन सब से बड़ा होता है चार अक्षर का मेहनत | मेहनत में वो ताकत है जो सब कुछ बदल सकती है | अगर ना करने के बहाने ढूँढने जाओगे ना करने के हजारों कारण मिल जायेंगे लेकिन अगर करने की एक वजह भी हो तो हजारों ना करने के कारणों पर भारी पड़ सकती है |

    इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं और आज लोग कुछ भी नहीं छोड़ना चाहते तो सोच लो अगर मेहनत नहीं कर रहे हो तो हाथ कुछ नहीं लगने वाला | अगर आप दुनिया के सफलतम व्यक्तियों को देखेंगे तो उनका जन्म उन परिस्थितियों में हुआ जंहा सफलता के बारे में सोचना भी पाप था लेकिन उन्होंने वो कर दिखाया जो कोई सोच भी नहीं सकता था – कामयाब व्यक्ति की सिर्फ चमक दिखाई देती है उसने कितने अँधेरे देखे हैं ये किसी को दिखाई नहीं देता | जिन्होंने आपका संघर्ष नहीं देखा उनके लिये सिर्फ आपकी किस्मत अच्छी थी |

    गरीब पैदा होना कोई गुनाह नहीं है लेकिन गरीब मरना गुनाह है | अपने सपनों को पूरा करने के लिये पूरी ताकत, पूरी मेहनत, पूरी ईमानदारी से लग जाओ आप भी एक दिन कहोगे मेरी किस्मत मैंने खुद लिखी है |

    सीढियाँ उन्हें मुबारक जिन्हें छत तक जाना है , मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है |

    हंसी तो तब आती है जब लोग किस्मत बदलने के लिये टोने – टोटके करते हैं | टोने – टोटके में विश्वास करने से अच्छा है अपने आप में विश्वास करो | आप से बड़ी ताकत इस दुनिया में कोई और नहीं है और इंसान अपनी किस्मत खुद लिखता है ...

    चलो अगर ये मान भी लिया जाए की किस्मत ही सब कुछ होती है और आपकी किस्मत में ये लिखा हो कि मेहनत करने से ही सब कुछ हासिल होगा तब क्या ?

    बुरे से बुरा क्या हो सकता है अगर ये भी मान लिया जाए कि किस्मत ही ख़राब है मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिली ( इसके लिये effort threshold को समझना बहुत जरुरी है ) कम से कम अपने आप से कोई शिकायत तो नहीं रहेगी – बस अंत में एक बात - इतनी मेहनत करो की ये कहने को बाकी ना रह जाये कि ये और कर लिया होता तो शायद सफल हो जाता - Give your 100 % - Play your best - चलता रहूँगा पथ पर –चलने में माहिर बन जाऊंगा – या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा |

    कर्म भूमि पर फल के लिये श्रम सबको करना पड़ता है, रब सिर्फ लकीरें देता, रंग हमको भरना पड़ता है |

    Stay Connected, TO Know - Winning Ways