आज की बात – Hardworking V/S Result oriented people .. This is one of my favorite topic. जब भी मैंने Interviews लिये या लोगों को interview की तैयारी करवायी तो एक बात बड़ी common निकल कर आयी , जिसके C.V में देखो या जिससे बात करो वो कहता है / कहती है मैं बहुत Hardworking हूँ | आखिर ये Hard work होता क्या है , किसे लोग Hard work मानते हैं – कितने Hours काम किया इसे , या कोई कठिन काम किया इसे , या उनकी अपनी कोई और परिभाषा | चलिये एक छोटे से example से समझते हैं Science का एक छोटा सा Formula है
W (Work) = Force (F) * Distance (D)
आपने बहुत मेहनत की ( F ) पर Distance ( D ) अगर 0 रह जाता है तो W ( Work ) भी 0 हो जाएगा
बस यही जिन्दगी है कभी भी ये ना कहें की मैं hard working हूँ हमेशा कहें कि मैं Result oriented हूँ | कुछ लोग आपने देखे होंगे पुरे दिन लगे रहते हैं फिर काम आधे अधूरे मिलते हैं – ऐसे लोग हमेशा थके हुये परेशान और शिकायत करते हुये ही मिलेंगे | कुछ लोग कम समय में भी बेहतर परिणाम दे देते हैं | तो आप किसी बेहतर मानेंगे जो पुरे दिन लगा रहा फिर काम नहीं हुआ या जिसने कम समय में बेहतर परिणाम दे दिया |
क्यों होता है ऐसा इसका एक सबसे बडा कारण होता है जब दिल , दिमाग और शरीर तीनों एक दिशा में काम करते हैं तो कम समय में बेहतर परिणाम मिल जाते हैं जब व्यक्ति करता कुछ है , सोचता कुछ है , करना कुछ और चाहता है तो ज्यादा समय देकर भी कभी बेहतर परिणाम नहीं दे पाता |
व्यक्ति कभी भी काम की अधिकता से नहीं अपनी अस्त व्यस्तता से थकता है | जब आप result oriented बन जाते हैं तो फिर आप अपने काम करने के Hours गिनना बंद कर देते हैं आपको अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आँख दिखाई देती है | आज दुनिया को Hard Working नहीं Result oriented लोग चाहियें |
Stay Connected, To Know More - Secrets To Enhance Your Productivity