आज की बात – Running away from the problem will not provide any solution; from Fear to Freedom: TLife-Changing Strategies to Overcome Anxiety
ये एक बड़ी आम बात है , अक्सर लोग ऐसा करते हैं और सोचते हैं ऐसा करने से समस्या का समाधान निकल जायेगा लेकिन ऐसा करने से समस्या और बडी हो जाती है | जैसे अगर आपको कोई बीमारी है और आप उस पर ध्यान नहीं दे रहे हो तो आगे चल कर वह बीमारी और बडी बीमारी का रूप ले लेती है | जैसे अगर किसी को Diabetes है और वह ध्यान नहीं रखता है तो आगे चल कर वही Diabetes उसके शरीर के और अंगों को भी ख़राब कर देती है | ठीक इसी तरह जब हम समस्या से भागते हैं तो उस समस्या का समाधान तो नहीं निकलता लेकिन उसके साथ – साथ दूसरी और समस्या जरुर खडी हो जाती हैं |
आज लोगों में एक और बहुत ख़राब आदत ने जन्म ले लिया है | अगर कुछ गलत हो जाये / काम समय पर पूरा नहीं हो पाये तो फोन उठाना ही बंद कर देते हैं / फोन को Flight Mode पर या Switched Off कर देते हैं | मेरी जिन्दगी मुझे भी ऐसे कई लोग मिले लेकिन उन्होंने ने अपना ही नुकसान किया | जंहा पहले उन्हें मेरा माध्यम से काफी Business मिला करता था आज वो बिलकुल बंद हो चूका है और वो अब विश्वास पात्र भी नहीं रहे | वो उस समय फोन उठा कर बात कर लेते तो शायद मैं उन पर कुछ नाराज होता बस इतना ही तो ...
One should have the courage to admit and face mistakes
Stay Connected, To Know - Excellent Ways of Failure Management