• आलस आपसे क्या छीन सकता है??

    Inspirational story on आलस आपसे क्या छीन सकता है?

    • 2020-08-25 02:53:20
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
     अगर आपके पास बहुत सारा पैसा आ जाये तो आप क्या क्या करोगे इस छोटी सी कहानी के माध्यम से आज हम यही सीखने वाले है तो  चलिये आपका ज्यादा समय ना लेते हुए इसे शुरू करते है   एक आश्रम में अपने गुरु के साथ एक शिष्य रहता था लेकिन वह बड़ा आलसी था क्योंकि वह आज का काम कल पर और कल का काम परसो पर  टाल दिया करता था एक दिन गुरु ने सोचा कि क्या किया जाए कैसे इसे समझाया जाए  तो उनके दिमाग मे एक रणनीति आयी और उन्होंने उसे पाठ  पढ़ाने का तरीका खोज निकाला उन्होंने अपने शिष्य से कहा कि ये काला पत्थर मैं तुम्हे देकर जा रहा हु  इसकी मदद से तुम जिस भी लोहे की चीज को घिसोगे वह सोने की बन जाएगी  लेकिन तुम्हारे पास काल सूर्यास्त तक का समय है और यह कहकर गुरुजी चल पड़े   अब वह आलसी शिष्य सोचता रहा कि मैं इस पत्थर से यह करूँगा वह करूँगा अभी तो मेरे पास काफी समय है और मैं खूब सारा सोना बना लूंगा आलसी आदमी ने सोते सोते बहुत ख्वाब बुन लिए लेकिन उनको  पूरा करने की जहमत नही उठा रहा था मतलब प्रयास नही कर रहा था सिर्फ सोच रहा था और सोचते सोचते उसका एक दिन बीत गया  जैसे ही वह सुबह उठा तो उसने सोचा अभी तो मेरे पास शाम तक  का वक्त है मैं इसे बहुत जल्दी पूरा कर लूंगा देखते देखते दोपहर हुई उसने खाना खाया और सोचा थोड़ी देर आराम कर लेता हूं उठने के बाद कर लूंगा और वह आलसी शिष्य सो गया  जैसे ही उसकी नींद खुली उसने देखा कि सूर्यास्त होने को आया  अब उसे जाना ही होगा और वह उस काले पत्थर को लेकर बाजार में  जा ही रहा था इतने में गुरुजी उसको मिल गए  और वह पत्थर उससे ले लिया बोले तुम्हारा समय खत्म हो चुका है उसको बहुत पछतावा हुआ की वह कुछ नही कर पाया  लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत   हमारे साथ भी तो यही होता है कभी कभी हम भी तो  यही करते है आलस करते जाते है आज का काम कल और आगे से आगे उसे टालते जाते है इससे समय निकल जाता है  कयोंकि समय का पहिया तो रुकने वाला नही है अगर हमने समय के साथ हमारे कामो को पूरा नही किया तो हमारा भी वैसा ही हाल होगा जैसा उस शिष्य का हुआ  और आपको एक बात बता दु  सचिन तेंदुलकर जब मैच नही होता था तब भी क्रिकेट के लिए प्रैक्टिस किया करते थे  इसलिए जो होता है अभी होता है बाद मे कुछ नही होता है समय निकलता जाता है          

आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category