• डरना मना है

    डरना मना है: Story that will inspire you

    • 2020-08-12 05:10:32
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    एक बार की बात है एक जंगल में एक सियार रहता था,
    वो काफ़ी बूढ़ा हो चुका था, उसमे इतनी ताकत नहीं बची थी कि शिकार करके अपनी भूख मिटा सके।
    एक रात जब शियार भूख से इधर उधर भटक रहा था तभी उसे पता चला कि एक रास्ते पर एक कुत्ता का मृत शरीर पड़ा है, तब वह उस रास्ते चल देता है,
    फिर अचानक उसको उस रास्ते से बहुत डरावनी आवाजे सुनाई देती हैं।

    तब वह रास्ता बदल देता है पर सोचता है अगर रास्ता बदल दिया तो वैसे भी भूख से मरने वाला ही हूं तो क्यों ना इसी रास्ते पर जाकर अपनी भूख मिटाऊं।
    तब वह उसी रास्ते पे चल देता है जहां कुत्ते का मृत शरीर पड़ा था।
    वहां पहुंच कर उसने देखा कि वो डरावनी आवाजे दो पेड़ो की डालियों के आपस में टकराने से आ रही थी, जो हवा की वजह से ही आपस में टकरा रही थीं।
    ये देख कर शियार जोर जोर से हंसने लगता है,
    मै फालतू में डर रहा था अच्छा हुआ मैंने रास्ता नहीं बदला बरना भूख से मर जाता।
    फिर वो मृत कुत्ते का शरीर खाकर अपनी भूख मिटाता है और वापस चला जाता है।
    Moral Of This Story
    दोस्तो इसीलिए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो बिना इन डरावनी आवाजों पर ध्यान दिए और सफल बनो, ये सब फालतू की आवाजे होती है जो आपको ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ने देती हैं।

आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category