• कर कुछ ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तेरे जैसा

    कर कुछ ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तेरे जैसा

    • 2020-08-13 05:24:20
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    आज मैं आपको कोई कहानी नहीं सुनाने वाला हूँ बल्कि आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ। सभी के घरों में बच्चे होते हैं और इन बच्चों से सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल पता है क्या है ? बेटा तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? ये बच्चों से सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है।
    यक़ीनन आपके भी बच्चे होंगे और बच्चे नहीं तो छोटे भाई या बहन या कोई भी…
    जब एक पिता अपने बच्चे से पूछता है कि बेटा तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? तो 99% बच्चों का जवाब होता है –
    मैं बिल गेट्स जैसा बनूँगा
    मुझे मार्क जुकरबर्ग जैसा बनना है
    मुझे टाटा बिड़ला बनना है
    मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा बनना है… आदि
    लेकिन जरा गौर से सोचिये आपका बच्चा बिल गेट्स या सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहता है पर आपके जैसा क्यों नहीं ? आपका बच्चा उन लोगों जैसा बनना चाहता है जिन्हें वो ठीक से जानता भी नहीं बल्कि आप हमेशा अपने बच्चों के साथ रहते हैं लेकिन फिर भी 99% बच्चे कभी ये नहीं बोलते कि पापा मैं आपके जैसा बनना चाहता हूँ, कभी सोचा है क्यों ?
    क्यूंकि आपने अपने बच्चों को केवल पाला है उनके सामने एक अच्छे इंसान होने का उदहारण कभी पेश नहीं किया, शायद आपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं किया।
    काश आपने भी अपने जीवन को कुछ अलग अंदाज से जिया होता…
    काश आप भी एक सफल इंसान होते….
    काश ये दुनिया आपकी फैन होती….
    काश आपने जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुआ होता…
    तो आज जब आप अपने बच्चे से पूछते कि बेटा तुम कैसे बनना चाहते हो ? तो बच्चे का जवाब होता – पापा आपके जैसा ….
    दोस्तों क्यों ना हम लोग भी कुछ बड़ा करें, अपनी आने वाली पीढ़ी के सामने एक उदाहरण पेश करें जिससे आपके बच्चे किसी और के नहीं बल्कि आपके खुद के फैन हों। अपने जीवन को केवल जियो मत बल्कि बल्कि भरपूर जियो, खूब मेहनत करो, हमें तो आसमां की बुलंदियों को छूना है।
    सोचिये कितना गर्व महसूस होगा जब आपके छोटे भाई बहन या आपके बच्चे दूसरे लोगों को आपकी मिसाल देंगे आपके जैसा बनने की कोशिश करेंगे। तो चलिए आज ही से कुछ बड़ा करने की कोशिश करिये

आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category