• अमीरी दिल से आती है

    अमीरी दिल से आती है: moral story in hindi

    • 2021-04-07 03:51:25
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    बिल गेट्स- दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स को कौन नहीं जनता हैं।एक दिन बिल गेट्स से किसी ने पूछा “इस दुनिया में आपसे भी अमीर कोई है ? “। बिल गेट्स ने कहा “हां !! एक व्यक्ति है।जो मुझ से भी ज्यादा अमीर हैं “।अब वह व्यक्ति हैरान था।क्योंकि आंकड़ों के हिसाब से तो बिल गेट्स ही सबसे धनी व्यक्ति थे। तब बिल गेट्स ने उस व्यक्ति को बताया कि “जब मैं संघर्ष कर रहा था। यह तब की बात है। एक दिन न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह मैंने एक अखबार खरीदना चाहा।पर मेरे पास खुले पैसे नहीं थे। इसीलिए मैंने अखबार खरीदने का इरादा छोड़ दिया।पर अखबार बेचने वाले उस लड़के ने मुझे देखा और एक अखबार मुझे देते हुए कहा कि “यह रखिए।खुले पैसों की परवाह मत कीजिए”। लगभग तीन माह बाद मैं उसी एयरपोर्ट पर फिर उतरा।और मेरे पास फिर सिक्के नहीं थे।उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया तो मैंने मना कर दिया।उस लड़के ने कहा ” मैं इसे अपने हिस्से से दे रहा हूं”। मैंने फिर अखबार ले लिया।  उन्नीस साल बीत गए।इस बीच मैंने कामयाबी हासिल कर ली।कामयाब होने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आई और मैं उसे ढूंढने लगा। लगभग डेढ़ महीने खोजने पर वह मुझे मिल गया।मैंने उससे पूछा “क्या तुम मुझे पहचानते हो “? लड़के ने हामी भरी।मैने पूछा “तुम्हें याद है कि कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे” ?लड़के ने कहा “हाँ !! ऐसा दो बार हुआ था”। इस पर मैंने कहा कि “मैं उन अखबारों की कीमत अदा करना चाहता हूं। तुम जो चाहते हो बताओ”।लड़के ने कुछ सोचा और फिर कहा “सर लेकिन आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे”।बिल गेट्स ने पूछा “क्यों”? लड़के ने कहा ” मैंने आपकी मदद तब की थी।जब मैं खुद गरीब था और अखबार बेचता था।आप मेरी मदद तब कर रहे हैं।जब आप दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्यवान व्यक्ति हैं “। जरूरत के वक्त की गई मदद का दुनिया में कोई भी व्यक्ति मोल नही चुका सकता है। चाहे वह कितना भी धनवान व्यक्ति क्यों न हो।वह मदद अनमोल होती है।


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category