• Comfort Zone से निकलिये रास्ते खुद बन जाएगे

    Comfort Zone से निकलिये रास्ते खुद बन जाएगे

    • 2021-04-07 03:29:56
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    यह एक ऐसे शहर की घटना है, जिसमे उत्पन्न महामारी के चलते एक व्यक्ति जो की बैंक मे अच्छे पोस्ट पर कार्यरत था, जिसकी पढ़ाई भी मास्टर ग्रेजुएट के साथ पूरी हुई हो, और वह बैंक मे जो की 40000 हजार से अधिक मासिक आय पर कार्यरत था, उसकी भी नौकरी महामारी के चलते बाजार मे काम न होने से चली गयी, पूरे सम्पूर्ण विश्व मे लॉकडाउन लगा था, तो ऐसे मे रखे पैसे से ही दो चार महीने से गुजारा चला रहा था, फिर लॉकडाउन हटने के पश्चात उस व्यक्ति ने फिर से नौकरी की तलाश मे निकल पड़ा, लेकिन मार्केट मे काम ना होने से कही भी काम नहीं मिल रहा था, सुबह काम की तलाश मे वह व्यक्ति निकलता और शाम थक हारकर वापस घर चला आता, उस व्यक्ति के घर मे उसके छोटे छोटे बच्चे, बूढ़े माँ, बाप, पति, पत्नी सबकी रोजी रोटी के कमाई का वही जरिया था, जिसके रखे पैसे अब वक्त के साथ धीरे धीरे खतम होने लगे थे, एक तरफ जहा उसके कमाए पैसे खत्म हो रहे है, वही दूसरी तरफ उसे काम न मिलने से उसका हिम्मत भी जवाब देने लगा था यू मानो ऐसे लगने लगा था, की अब तो उसके लिए दुनिया के सारे रास्ते बंद हो चुके थे, लेकिन फिर भी वह हिम्मत जुटाता, फिर अगले दिन फिर से काम की तलाश मे निकल जाता था, फिर शाम तक वही रिज़ल्ट बिना काम मिले घर लौट आता था, धीरे धीरे बीतते वक्त के साथ उसके हिम्मत ने भी जवाब देना शुरू कर दिया था, लेकिन उसके जीवन मे यही वक्त टर्निंग पॉइंट साबित होने लगा, बस अब उसकी सोंच मे परिवर्तन आ गया, अब खुद को हाइ लेवल की पढ़ाई का जो चादर ओड़ लिया था, उस Comfort Zone से वह खुद को बाहर निकाल लिया, अब वह हर कार्य करने के लिए तैयार हो गया, जिससे उसके घर चलाने के बेसिक खर्चे और जरूरते पूरी हो सकती है, फिर वह इसी बदले सोच के साथ अगले दिन काम की तलाश मे निकल पड़ा, और उसने यह निर्णय लिया की भले ही वह मास्टर ग्रेजुएट की पढ़ाई किया है, लेकिन वह घर को चलाने के लिए वक्त के इस बदलते दौर मे वह हेल्पर की भी नौकरी कर लेगा, और इसी सोच के साथ एक कंपनी मे हेल्पर के जॉब के लिए चला गया, जहा पर उसे जब कंपनी के लोगो ने हेल्पर की जॉब के लिए देखा, तो उसके पढ़ाई कितना किया है, पहले भी कही काम किया है, ऐसे तमाम तरह के प्रश्न पूछे गए, जहा पर उसने बीते हुए कल के बारे मे पूरी सच्चाई से बता दिया। अब देखिये पहले तो उस व्यक्ति ने खुद को Comfort Zone से निकालकर कोई भी काम जो की छोटा या बड़ा नही होता, इसको करने के लिए तैयार हो गया, फिर यही से उसके किस्मत ने भी रंग बदलना शुरू किया, और फिर उसी कंपनी के लोगो ने दरियादिली दिखाते हुए समय की आवश्यकता और उसके काम के प्रति समर्पण को देखते हुए उसे कंपनी के अच्छे पद के लिए रख लिया और साथ मे उसे पिछले कंपनी की तुलना मे थोड़ा कम सैलरी देने के लिए भी राजी हो गए, इस तरह उस व्यक्ति ने अपने आप को खुद Comfort Zone से बाहर निकाला|
    जीवन मे उसके आगे बढ़ने के रास्ते अपने आप खुल गए।

    कहानी से सीख :- जरा सोचिए, अगर वह व्यक्ति ने समय रहते वह निर्णय नही ले पाता, तो नौकरी की तलाश मे भटकता ही रहता, और परिस्थितिया और विषम हो सकती है, तो ऐसे मे वर्तमान को देखते हुए इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है, की यदि खुद को Comfort Zone से निकालते है, तो जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आगे के रास्ते खुद से बन जाते है।

    तो इस कहानी से हम क्या सीख ले सकते है, अब नीचे जानते है :- कभी भी हमे अपने जीवन मे कमाई का एक ही रास्ता पर नही चलना चाहिए, क्या पता कब वह कमाई का रास्ता बंद हो जाए, इसलिए हमे कमाई के लिए विभिन्न श्रोत्र बनाना चाहिए, जो की यही अलग अलग कमायी के जरिये हमारी जीवन की राहो को आसान बनाते है।


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category