• एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया

    एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया

    • 2021-04-05 00:11:35
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    दोस्तों एक बार एक अंकल सुबह की सेर करने जाया करते थे यह उनका रोजाना का नियम था चाहे मौसम केसा भी हो उनकी ये आदत बरक़रार रहती थी और अंत में वे अंकल पार्क में बैठ  जाया करते थे | वहां पर उनके  काफी सारे मित्र भी आया करते थे | बातो ही बातों में उनके दोस्तों ने बताया कि शहर में एक मैराथॉन का आयोजन हो रहा है और तुम्हारे अंदर निरंतरता है तुम्हें इस दौड़ में भाग लेना ही चाहिए| तो बातों-बातों में चढ़ा दिया दोस्तों ने उनको | भाई साहब ने दौड़ में हिस्सा लिया लेकिन जब दौड़ शुरू हुई तो दौड़ शुरू होने से पहले भाई साहब ने एक महिला को देखा जिनकी उम्र 65 से 66 वर्ष के बीच में लग रही थी | वह भी दौड़ने आयी थी आई थी और वह साड़ी में आई थी उस महिला को देखकर इन अंकल को लगा कि इनके पैरों में चप्पल भी नहीं है यह कैसे दौड़ेगी ?
    लेकिन कब दौड़ शुरू हुई इसका पता भी नहीं चला और देखते ही देखते 1 किलोमीटर दौड़ने के बाद यह भाई साहब तो थक गए लेकिन वह महिला 2 किलोमीटर आगे दौड़ कर पहुंच गई थी कुछ देर बाद इनको पता लगा कि उस महिला ने दौड़ को जीत लिया है | मीडिया ने उनको घेर लिया आपने दौड़ को कैसे जीता तो उन्होंने बड़ी सरलता से जवाब दिया कि मेरे पति अस्पताल में भर्ती है उनके इलाज के लिए ₹50000 की आवश्यकता है और मुझे किसी ने बताया कि शहर में मैराथन का आयोजन हो रहा है जीतने  वाले को 50000 रुपये  मिलेंगे सभी ने उस महिला की हेल्प की जितना हो सकता था उस महिला की हेल्प की और उसको ₹50000 भी मिले | अगर आप डेडीकेशन के साथ अपने  लक्ष्य के प्रति समर्पित हो गए तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती |

    Bonus Story -  ज्यादा सोचने वाले लोगों के लिए रोचक कहानी

    एक गांव में एक आदमी रहता था,जो ताले तोड़ने के मामले में एक्सपर्ट था,यानी कि जहां कहीं भी ताले तोड़ने की बात आती थी या लॉक को खोलने की बात आती थी,तो उसका नाम सबसे पहले लिया जाता था । 1 दिन कुछ समझदार लोगों ने उसकी परीक्षा लेनी चाही और उसको बता दिया गया कि आपको इस जगह पर इस तारीख को आना है और ताले को तोड़ना है । जब वह समय के अनुसार तय दिनांक को वहां पहुंच गया तो उसको प्रतियोगिता के नियम समझा दिए गए। आपको एक बॉक्स में बिठा दिया जाएगा और उस बॉक्स को पानी में उतार दिया जाएगा आपको ताला खोल कर बाहर आना होगा इस बीच आपको लगता है कि lockआपसे नहीं खुल पाएगा तो,आप इमरजेंसी बटन को दबा सकते हैं और ऊपर आ सकते हैं, लेकिन आप प्रतियोगिता में हार जाएंगे,उसने सभी नियमों की हां कर दी और पानी में चला गया, जैसे ही वह पानी में पहुंचा तो उसने जेब में से एक तार निकाला और lock को खोलने की कोशिश करने लगा। 4 से 5 बार कोशिश करने के बाद वह बार बार विफल हो रहा था । लेकिन उससे लॉक नहीं खुल रहा था अब ज्यादा समय तक पानी में रहना उसके लिए और भी मुश्किल था क्योंकि सांस रोकना आसान नहीं था। फाइनली उसने अपना पूरा दिमाग लगाया और एक बार अंतिम प्रयास किया। वह विफल हुआ और उसने इमरजेंसी बटन दबा दिया धीरे-धीरे ऊपर आने लगा, पानी के ऊपर आये बॉक्स को बाहर निकाला गया और हल्का सा धक्का देकर खोला गया,वह अचंभित हो गया कि एक बार भी मेरे दिमाग में यह ख्याल क्यों नहीं आया कि मैं इसको धक्का देकर खोलूँ , हो  सकता है कि ये लॉक ही ना हो । तो यही होता है,जब हम भी बहुत ज्यादा सोचते हैं,तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है । कभी कभी ना सोचने से भी जवाब मिल जाता है। इसलिए किसी ने कहा है कि, "जो कुछ नहीं करते वह कमाल करते हैं' | कभी कभी दिमाग को जब हम शांत रखते हैं और ठंडे दिमाग से सोचने की कोशिश करते हैं तो हमें बेहतर समाधान मिल जाता है ।


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category