•  एक काला बिंदु

    एक काला बिंदु: Inspirational story in Hindi

    • 2021-04-01 23:12:10
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    एक बार एक गुरुजी अचानक क्लास में में आये और बच्चो से कहा कि बच्चो आज मैं तुम्हारी परीक्षा लेने आया हूं |सबसे पहले तो सारे बच्चे अचंभित हो गए और उनके तोते उड़ गए,कि आज तो बिना किसी तैयारी के paper देना पड़ेगा  फिर गुरूजी बोल पड़े कि हड़बड़ाने की कोई जरूरत नही है ये परीक्षा बहुत ही आसान होने वाली  है | अध्यापक जी ने सबको प्रश्न पत्र बांटे और उनको उल्टा करते हुए आगे बढ़ते गए जब सभी बच्चो को वो मिल गए तो उनसे खोलने के लिए कहा अब ये सब देखते ही सारे Students के एक बार फिर तोते उड़ गए सब एक दूसरे की तरफ देखने लगे और इतने में गुरूजी बोल पड़े की कोई भी एक दूसरे की नकल करने की कोशिश नही करेगा आपके पास सिर्फ 10 मिनट है जो भी आपको इस चित्र से जो भी समझ मे आता है वो आप इसमें लिखिए जब 10 min खत्म हो गए तो गुरूजी ने सभी विद्यार्थियों से उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित किया और अब बारी बारी से उसको पढ़ने लगे किसी ने लिखा काले बिंदु की आकृति साधारण है। कोई लिख रहा था कि काला बिंदु सतर्कता याा भय का निशान है।किसी एक ने लिखा इसकी 5cm त्रिज्या है मतलब कूल मिला के पूरा ध्यान या focus उस काले पॉइंट पर था | अंत मे गुरुजी बोल पड़े की बच्चो आज की class से क्या समझ मे आया? लेकिन बच्चे अभी भी एक दूसरे कि तरफ ही देख रहे थे क्योंकि उनको कुछ भी समझ मे नही आया था | मास्टरजी बोले सभी का ध्यान इस काले बिंदु पर था लेकिन किसी का भी ध्यान उसके आस पास के वातावरण पर नही था जबकि वो सफेद था | आपको किसने मना किया था कि आपको आस पास के बारे में नही लिखना है जब आपको लिखने की पूरी छूट दी गई थी तो आपको उसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए था | उन्होंने आगे कहा हम सभी का जीवन भी ऐसा ही है बच्चो जब भी लाइफ में कोई problem या समस्या आती है तो हमारा पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित हो जाता है या पूरी तरह से टिक जाता है जबकि अगर हम ध्यान से देखे तो जीवन मे हमेशा अन्य भी चीजे होती है जो हमे खुशी देती है और ज्यादा मूल्यवान भी होती है | अगर ये सीख आप जीवन मे उतारते हो तो आपका जीवन भाहुल्य से भर जाएगा आपको किसी के हाथ पैर जोड़ने की कोई जरूरत नही पड़ेगी खुशी हमेशा आपके पास होगी क्योंकि ये हमेशा विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है |

    Bonus Story - फाइव मंकीज एक्सपेरिमेंट


    एक बार कुछ scientists ने एक बड़ा ही interesting experiment* किया .उन्होंने 5 बंदरों को एक बड़े से cage में बंद कर दिया और बीचों -बीच एक सीढ़ी लगा दी जिसके ऊपर केले लटक रहे थे . जैसा की expected है जैसे ही एक बन्दर की नज़र केलों पर पड़ी वो उन्हें खाने के लिए दौड़ा , पर जैसे ही उसने कुछ सीढ़ियां चढ़ीं उसपर ठण्डे पानी की तेज धार डाल दी गयी और उसे उतर कर भागना पड़ा . पर experimenters यहीं नहीं रुके , उन्होंने एक बन्दर के किये गए की सजा बाकी बंदरों को भी दे डाली और सभी को ठन्डे पानी से भिगो दिया . बेचारे बन्दर हक्का-बक्का एक कोने में दुबक कर बैठ गए . पर वे कब तक बैठे रहते , कुछ समय बाद एक दूसरे बन्दर को केले खाने का मन किया , और वो उछलता कूदता सीढ़ी की तरफ दौड़ा …अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सजा बाकी बंदरों को भी दी गयी . एक बार फिर बेचारे बन्दर सहमे हुए एक जगह बैठ गए थोड़ी देर बाद जब तीसरा बन्दर केलों के लिए लपका तो एक अजीब वाक्य हुआ … बाकी के बन्दर उस पर टूट पड़े और उसे केले खाने से रोक दिया , ताकि एक बार फिर उन्हें ठन्डे पानी की सजा ना भुगतनी पड़े . अब experimenters ने एक और interesting चीज की , अंदर बंद बंदरों में से एक को बाहर निकाल दिया और एक नया बन्दर अंदर डाल दिया नया बन्दर वहां के rules क्या जाने , वो तुरंत ही केलों की तरफ लपका , पर बाकी बंदरों ने झट से उसकी पिटाई कर दी , उसे समझ नहीं आया कि आखिर क्यों ये बन्दर खुद भी केले नहीं खा रहे और उसे भी नहीं खाने दे रहे …. खैर उसे भी समझ आ गया कि केले सिर्फ देखने के लिए हैं खाने के लिए नहीं . इसके बाद experimenters ने एक और पुराने बन्दर को निकाला और नया अंदर कर दिया , इस बार भी वही हुआ नया बन्दर केलों की तरफ लपका पर बाकी के बंदरों ने उसकी धुनाई कर दी और मजेदार बात ये है कि पिछली बार आया नया बन्दर भी धुनाई करने में शामिल था , जबकि उसके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था ! experiment के अंत में सभी पुराने बन्दर बाहर जा चुके थे और नए बन्दर अंदर थे जिनके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था , पर उनका behaviour भी पुराने बंदरों की तरह ही था , वे भी किसी नए बन्दर को केलों को नहीं छूने देते . Friends, हमारी society में भी ये behaviour देखा जा सकता है . जब भी कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करता है , चाहे वो पढ़ाई , खेल , एंटरटेनमेंट, business, या किसी और field से related हो उसके आस पास के लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं , उसे failure का डर दिखाया जाता है , और interesting बात ये है कि उसे रोकने वाले maximum log वो होते हैं जिन्होंने खुद उस field में कभी हाथ भी नहीं आजमाया होता। . इसलिए यदि आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं और आपको भी समाज का opposition face करना पड़ रहा है तो थोड़ा संभल कर रहिये , अपने logic और guts की सुनिए … कुछ बंदरों की जिद्द के आगे आप भी बन्दर मत बन जाइए ! 


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category