• कब तक करते रहेंगे खुद को नेगलेक्ट

    कब तक करते रहेंगे खुद को नेगलेक्ट: Inspirational Story

    • 2021-04-01 23:19:22
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
     
    बहुत समय पहले की बात है रामपुर गाँव में ननकू नाम का एक मोची रहता था. पैसा कम होने के कारण उसके संगी-साथी यह  काम छोड़ चुके थे पर ननकू बड़ी तसल्ली से लोगों के जूते-चप्पलों की मरम्मत करता था. आस-पास के कई गाँव में एक मात्र मोची होने के कारण उसके पास काम की कोई कमी नहीं रहती, दूर-दूर से लोग अपने फटे-चीथड़े जूते-चप्पल बनवाने पहुँचते. ननकू भी बड़ी लगन से अपने ग्राहकों को समय देता और उनका काम पूरा कर देता. पर इन सबके बीच वह अपने ही पुराने हो रहे जूतों की ओर ध्यान नहीं देता. समय बीतता गया… ननकू दुनिया भर के जूतों को चमकाता रहा और उसके अपने जूते ही घिसते-घिसते खराब होते रहे. कुछ लोग उसे जूतों के लिए टोकते भी पर वो हर बार यही कह के टाल देता कि- पहले ग्राहकों के जूते तो बना लूँ फिर अपने भी बना लूँगा. करते-करते जूते इतने खराब हो गए कि अब वे उसके के पैरों को तकलीफ देने लगे…. ध्यान ना देने के कारण ननकू के पैरों में घाव भी बन गया. जब लोग उसे इसके लिए कुछ बोलते तो वह कहता- अरे बस हलकी सी चोट है… ठीक हो जायेगी आप चिंता ना करें. लापरवाही के कारण कुछ महीनों बाद ननकू के पैर इतने घराब हो गए कि वह लंगड़ा-लंगड़ा कर चलने लगा… असहनीय पीड़ा होने पर लोग उसे शहर के हस्पताल ले गए. पता चला कि ननकू महीनों पहले शुरू हुआ एक छोटा सा घाव अब नासूर बन चुका है. डॉक्टर्स के पास कोई विकल्प नहीं था, उन्हें ननकू का एक पैर घुटने के नीचे से काटना पड़ा. इस घटना से पहुंचे आघात के कारण ननकू कभी भी अपने काम पर नहीं लौटा और आज उसकी वजह से पूरा गाँव ही फटे-पुराने जूते-चप्पल पहनने को मजबूर था. दोस्तों, क्या आप इस character ननकू को identify कर पा रहे हैं? क्या आपकी लाइफ में भी कोई है जो ननकू की तरह behave कर रहा है…या कहीं आप खुद ही ननकू तो?

    क्या आप अपने परिवार, अपने बिजनेस या किसी और चीज का ध्यान रखने में इतने बिजी हैं कि खुद का ख्याल ही नहीं रखते?

    मैंने देखा है कि अक्सर माएं ऐसा करती हैं, वे अपने बच्चों… अपने परिवार की खूब care करती हैं पर खुद के खान-पान और सेहत पर ध्यान ही नहीं देतीं वे घर के हर एक मेम्बर के लिए गरमागरम दूध लेकर पहुँच जाती हैं पर खुद दूध नहीं पीतीं. ऐसा करना एक पल के लिए आपको अच्छा एहसास दे सकता है कि आप selfless होकर अपने अपनों के लिए त्याग कर रहे हैं… but in the long run…ये ना आपके लिए सही है ना आपके loved ones के लिए और ना ही आपके business के लिए, in case you have one. आप ठीक रहंगे तभी और सब भी ठीक रहेगा इसलिए खुद को neglect करने की इस tendency को छोड़िये और खुद पर ध्यान देना शुरू करिए… ननकू की तरह सबकी तकलीफ का कारण मत बनिए बल्कि वो शक्ति बनिए जो अपनी पूरी लाइफ सबकी तकलीफ दूर कर सके.
     
     

आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category