• किसी से मदद तो मांगिये

    Motivational story on किसी से मदद तो मांगिये

    • 2020-08-25 03:20:08
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown

    इस कहानी का उद्देश्य यह है कि अगर आपको लगता है कि मुसीबत में आपकी कोई मदद कर सकता है तो उससे मदद मांग लेनी चाहिए अगर आप उससे मदद नहीं मांगेंगे तो उसको नहीं पता कि आपको उसकी मदद की जरूरत है लेकिन हम कभी कभी जो हमारे सच्चे साथी होते हैं उनकी मदद मांगना भूल जाते हैं हम बुरे वक्त में क्या सोचते हैं कि कोई हमारी मदद ही नहीं कर सकता जबकि हमें एक बार कयास लगाना चाहिए प्रयास करना चाहिए और अपने चित परिचित सभी से मदद मांग लेनी चाहिए चलिए कहानी को शुरू करते हैं    दोस्तो एक बार की बात है एक बच्चा अपने पिता के साथ गार्डन में खेल खेल रहा था गार्डन में खेलते खेलते उसके पिता उसको एक संदेश देना चाहते थे उसके पिता ने बच्चे से कहा कि बेटा तो तुम  वह पत्थर देख रहे हो मैं तुम्हें एक काम देता हूं तुम्हें उस पत्थर को हटाना है मैं मानता हूं कि यह काम थोड़ा मुश्किल है उसको तुम हटा नहीं सकते लेकिन अगर तुम कोशिश करो तो तुम इसे हटा सकते हो बच्चे ने बोला ठीक है   बच्चा उस पत्थर को हटाने के लिए प्रयास करता है पहली बार में वह विफल होता है दूसरी बार में वह विफल होकर नीचे गिर जाता है उसके पापा को बोलता है कि पापा आपने मुझे इतना कठिन काम क्यों दिया  कुछ नहीं होगा तो उसके पिता ने कहा कि बेटा यह  तुमसे हो जाएगा तुम मेहनत तो करो  तुम कोशिश तो करो बच्चा वापस से कोशिश करता है  तीसरी बार वह पसीने में होकर नीचे गिर जाता है  अबकी बार वह अपने पिता से कहता है कि मुझसे यह काम नहीं होगा   मैं  इस काम को नहीं कर सकता उसके पिता ने कहा कि तुम जो भी  तरीका अपना सकते हो वो तरीका अपना लो लेकिन बस तुम्हें अपने दिमाग से इस पत्थर को हटाना है  अब बच्चे ने वापस प्रयास  किया चौथी बार उसने प्रयास किया लेकिन वह विफल रहा  अब उसने  हार मान ली और वह रोने  लग गया उसने कहा कि मैं इस काम को नहीं कर सकता मेरे पास कोई तरीका नहीं है आपने मुझे इतना कठिन काम क्यों दिया उसके बाद   उसके पिता ने उसे कहा कि बेटा तुम उस पत्थर को हटा सकते थे  तुमने यह क्यों नही  सोचा कि कि तुम एक बार मुझसे कह देते सही मैं तुम्हारी हेल्प करता लेकिन तुमने मुझसे कहा ही नहीं यही तो वह चीज है अगर कोई काम तुमसे नहीं हो रहा है तुम तुम अपने पिता से हेल्प मांग सकते थे तो  


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category