• Life Changing Story

    Life Changing Story: Story that will motivate you

    • 2021-04-01 23:31:12
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    एक बार की बात है एक बड़ा व्यापारी (businessman) अपने व्यापार करने के लिए विदेशों में जाता था | उसके पास एक बहुत बड़ा पानी का जहाज था, जिसमें वे अपना माल रखकर विदेश ले जाया करता था | एक बार किसी देश की यात्रा के दौरान ही उसके जहाज का इंजन खराब हो गया | जहाज में कई मैकेनिक थे, वे सभी इंजन की मरमत करने में लग गए | बहुत समय बीत गया, लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी जहाज स्टार्ट नहीं हुआ | अब सारे मैकेनिक हार मान चुके थे… तभी वहां से एक बुड्ढा व्यक्ति गुजरा जो पहले कभी जवानी में जहाजों की रिपेयरिंग किया करता था | व्यापारी ने उससे जहाज को ठीक करने की विनती की | बूढ़े व्यक्ति के पास एक झोला था जिसमे उसके औजार थे अब उसने झोले में से एक हथोड़ा (hammer) निकाला और जहाज के पास आया| कई घंटों तक इंजन को ऊपर नीचे देखता और जाँचता रहा लेकिन किया कुछ नहीं | सारे लोग उसे मूर्ख समझने लगे कि इतनी देर हो गई और यह मूर्ख बस इंजन को देखे जा रहा है | बहुत देर बाद उस बुड्ढे व्यक्ति को इंजन की खराबी समझ में आ गई और उसने इंजन के एक पुर्जे पर हथोड़ा मारा और इंजन स्टार्ट हो गया | सारे लोग खुशी-खुशी वहां से चल दिए | 5 दिन बाद उस व्यापारी को 10000/- रुपए का बूढ़े व्यक्ति की तरफ से एक बिल मिला | व्यापारी बिल देख कर बहुत गुस्सा हुआ और बोला उस बुड्ढे व्यक्ति ने ज्यादा कुछ तो किया कि नहीं था और इतना बड़ा बिल बना कर भेज दिया| व्यापारी ने बुड्ढे व्यक्ति को लेटर (Letter) भेजा, और उसमे लिखा था कि मुझे काम के अनुसार यह बिल समझाओ | बूढ़े व्यक्ति ने फिर से बिल भेजा जिसमें लिखा था इंजन पर चोट मारने के – 5/- रुपए सही जगह पहचानने के – 9995/- रुपए तो दोस्तों यही बात हमारे जीवन पर भी लागू होती है, कोई काम करना तभी सफल है जब वह सही ढंग से सही जगह किया जाए| हमसे बहुत सारे लोग रोज बिना कुछ सोचे समझे बस भागदौड़ भरी जिंदगी में लगे रहते हैं| लेकिन सही अवसर, सही समय या सही दिशा नहीं पहचान पाते हैं| कार्य तो कोई भी कर सकता है लेकिन सही ढंग से किया हुआ कार्य ही सफल (Success) होता है | और दोस्तों लास्ट में यही कहना चाहता हूं कि आप भी अपने हुनर (Talent) की सही पहचान कर अपने काम में आगे बढ़ते रहिए|


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category