• Michael Jordan Motivational Story

    Michael Jordan Motivational Story In Hindi

    • 2021-04-06 04:19:18
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    माइकल जॉर्डन बचपन से ही अपने papa के आज्ञाकारी बेटे थे। एक बार उनके पिता ने उनको एक t-shirt दी और कहा कि माइकल इस t-shirt को बेच कर दिखाओ । माइकल कभी नही बोले कि पिताजी मैं यह काम नही कर पाऊंगा। माइकल गए और उस टीशर्ट को 1 डॉलर मे बेच कर आये उनके पिता ने उनको शाबाशी दी और अगली बार फिर कहा माइकल जाओ और अबकी बार इसे 2 डॉलर मे बेचकर दिखाओ, माइकल गए और धूप में परेशान होते रहे लेकिन टीशर्ट नही बिकी। माइकल ने दिमाग लगाया और टीशर्ट पर Micky mouse का photo प्रिंट किया और एक अच्छे स्कूल के बाहर खड़े हो गए जहाँ अमीरो के बच्चे पढ़ते थे । तभी एक बच्चे को वह टीशर्ट पसंद आ गयी और और उसके माता पिता ने उस बच्चे को वह टीशर्ट दिला दी। इसके बदले माइकल को 20 डॉलर मिले। माइकल घर आये और पिता को 20 डॉलर थमा दिए। पिता ने उनको शाबाशी दी। एक बार फिर उनके पिता ने उनको यही काम दिया लेकिन इस बार टीशर्ट 200 डॉलर मे बेचनी थी
    माइकल ने मना नही किया और बेचने निकल गए तभी माइकल को पता चला कि Hollywood की एक  famous actress बगल के किसी शहर में आयी हुई है। माइकल बिना टिकट ट्रैन से सफर करके चले गए और लोगों की भीड़ को चीरते हुए निकल गए और सीधे एक्ट्रेस के पास पहुंचे। Security guard ने उनको रोकने की कोशिश की,लेकिन वह वहाँ पहुंच चुके थे, माइकल के मासूम चेहरे को देखकर एक्ट्रेस ने उनको ऑटोग्राफ दे दिया |  माइकल वापस आये और चौराहे पर आके टीशर्ट को बेचने लगे । कुछ ही देर में वहाँ लोगो की भीड़ जमा हो गयी। हर कोई वह टीशर्ट खरीदने के लिए आतुर था, किसी ने कहा 200 डॉलर किसी ने कहा 500 डॉलर और अंततः वह t-shirt माइकल ने 2000 डॉलर में बेच दी। जब वह उनके पिता के पास आये तो पिता ने ये सुनकर  उनको गले से लगा लिया और कहा बेटा तू दुनिया मे बहुत नाम कमाएगा तू, जो चाहे वो कर सकता है | और आज माइकल जॉर्डन बास्केटबॉल की दुनिया का शहंशाह है। दोस्तों माइकल की ये कहानी हमे यह सिखाती है कि हर वक्त बहानेबाज़ी करने से 
    सफलता नही मिलती बल्कि बहानो से आगे बढ़कर सोचने और अपनी बुद्धि का  सही इस्तेमाल करने से सफलता मिलती है ।

    Bonus Story - Elon Musk - रियल आइरन मेन

    Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका की कैपिटल प्रिटोरिया में हुआ था । उनके पिता इंजीनियर थे और मां एक मॉडल थी। Elon 9 साल के थे कि माता-पिता ने डिवोर्स लेकर अलग हो गए । Elon अपने पिता के साथ रहने लगे।Elon शर्मीले और किताबों में घुसे रहने वाले लड़के थे । 10 साल की उम्र मे उन्होंने बहुत ही ऐसी किताबें पढ़ रखी थी जो कॉलेज स्टूडेंट थी नहीं पढते थे । 12 साल की उम्र में घर पर ही रखी कंप्यूटर पर कुछ बुक की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग  सीखकर वीडियो गेम डेवलप कर दिया । 500 डॉलर मे एक कंपनी को ऑनलाइन बेच दिया। उसी पैसो से उन्होंने School की फी भरी।  High School की पढाई पूरी करके वो अपनी मा के पास कैनेडा चले गये। वही की नागरिकता मिल गई। यहा पर उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से दो अलग-अलग विषयों (बिजनेस और फिजिक्स) में स्नातक की डिग्री ली है। बाद मे उन्होंने स्टैनफोर्ड  यूनिवर्सिटी  मे दाखिला लीया हालांकि, 2 दिनों के बाद, उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ दिया। Elon Musk ने 1995 मे अपने भाई किम्बल के साथ मिलके ZIP 2 सॉफ्टवेर  company की शरुवात करी । कंपनी मे  आगे जाके बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर ने elon musk ceo की पोस्ट से हटा दिया |बाद मे 1999 साल मे zip 2 को compact company को बेच दिया । बेचने के बाद Elon को 7% का हिस्सा था ,उसे $22 milllion मिले । इन पैसौ से वो आराम की लाइफ जी सकते थे पर नहीं । उन पैसोसे उन्होने आगे investment किया । इन पैसों उन्होने चालू करी X.com Company।ये  कंपनी दुनियाभर के Online ट्रांजेक्सन की ऑनलाइन Banking Company थी । आगे जाके दूसरी कंपनी Cofinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। बादमे इसका नाम Paypal रखा गया । आज दुनियाभर मे ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी Paypal को सब जानते है । Paypal को start करने वाले Elon Musk ही थे । लेकिन आगे जाके उसको कंपनी ने CEO की पोस्ट से बाहर कर दिया और Company से भी बाहर हुवे ।अक्टूबर 2002 में, Paypal को Ebay द्वारा  $ 1.5 बिलियन में खरीद लिया गया । बिक्री से पहले, मस्क/ Elon Musk का 11% Paypal स्टॉक था ।$165 Million लेकर  बाहर निकले ।इतने पैसे लेकर वो एसो-आराम की life जी सकते थे । लेकिन फिरभि वो रुके नहीं। Paypal के बाद उसका अगला कदम अंतरिक्ष था |वो सोचते थे की मंगल ग्रह पे जीवन होना चाहिए |मे वहा पेड़-पोधे लगाउगा ,लोगो को बसाउगा । मस्क ने Russian Federation  के साथ इसके बारे में चर्चा की, लेकिन यहाँ बात नहीं बन पाई।लेकिन जब वो Russia से वापस आए तो सोचा क्यू ना मे ही Rocket बनाने की कंपनी चालू करू। हालाकिं इन सबके लिए उनके पास फॉर्मल एजुकेशन नहीं थी ,लेकिन अपनी लगन और मेहनत के जरिये उन्होंने Books पढ़ -पढ़ के और internet से इसका ज्ञान प्राप्त करना शुरू कर दिया. मस्क/Elon Musk ने अपनी तीसरी कंपनी, स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन (Space Exploration Technologies Corporation) यानि  Spacex/ स्पेसएक्स की स्थापना की, जिसमें उनका टार्गेट  Commercial Space Travel के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण करना था और मंगल ग्रह पर मानव बस्ती की स्थापना करना था । 2006 से 2008 के बीच , उनके पहले तीन रॉकेट लोंच किये लेकिन ,तीनों प्रयास Fail(विफल) रहे| तीन Rocket Fail होने के बाद उनको काफी सारा पैसों का नुकसान हुवा था । उनका सारा पैसा खतम हो गया था ।  कोई Funding अब मिल नहीं रहा था | उनकी SpaceX Company अब टूटने की कदार पर थी। लिकिन फिर भी इस बंदे ने हार नहीं मानी । 
    बंदे ने सोचा एक और TRY ,अपना सब कुछ बेच कर मकान भी बेच कर किराये पे रहने लगे,सबसे कर्जे लेकर Elon Musk ने Announcement किया की कुछ ही महीनो मे चोथा Rocket Launch करने वाला हु |हालाकी इस फील्ड मे एतने कम समय मे कोई इतनी try नहीं करता ।लेकिन इस बंदे की बात ही और थी । इस बार उनका रॉकेट Falcon 1 लॉंच किया और ओरबिट मे पोहोचने मे सफल हो गया । सफल ही नहीं बलकि NASA से उनको $1.5 Billion का Contract भी मिल गया । आज वो Nasa Space Agency के Equipment ,Cargo ,Satellite Orbit तक पहोचाते है । Elon Musk की इस inspirational Success Story in Hindi साबित करती हे की Success पाने के लिए  अपनी इच्छा शक्ति और लगन से Books पढ़कर उन्होंने अपने ज्ञान के स्तर को उन सीमओं तक पहुचायां जिसकी  कल्पना करना भी मुश्किल है. कई Failure के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपनो को साकार किया. SpaceX का सब चल रहा था तभी उन्होने Tesla Motors कंपनी मे पैसा Invest किया । जल्दी ही उनको Tesla Motors का CEO बना दिया गया । टेसला को लेकर उन्होने Electric Car बनाने का Vision तैयार किया । जो पहली Car बनी वो अपनी Cost से Double पैसो मे बनी । गाड़ी बिकी ही नहीं ,बिकने मे दिकत आ रही थी । दूसरी बार Cost थोड़ी कम हुवी ।  लेकिन तीसरी बार गाड़ी जो कोस्ट मे बनाना चाहते थे उसी Cost मे बन गई । और कार की बिक्री बहोत तेज हो गई। आज Elon Musk को दुनिया Iron Man के नाम से जानती है। क्योकि उन्हे जो मन मे आया वो किया । एक Interview मे एलोन/elon को पूछा गया के आपको केसे पता चला की आप Tesla जेसी Car Company बनाएगे तो वो Successful हो जाएंगी । तब मस्क ने कहा मेने नहीं सोचा था Tesla सफल हो जाएगी ।पर मुझे लगता था की ज्यादा Chance हे की Fail हो जाएगी । फिर Interviewer ने कहा जब आपको पता था की Company Fail हो जाएगी तो आपने Try ही क्यू किया । तो मस्क ने जवाब दिया की ''अगर आपको सचमे कुछ करने का मन है ,और वो आपके लिए Important है तो वो आपको Try करना चाहिए'' ।भले ही आपको लगे की आप इसमे Fail हो सकते हो । क्या आप सोच सकते हो ये किस तरह का जवाब था।


आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category