• Vidhvan Sadhu Ka Compound Interest

    Vidhvan Sadhu Ka Compound Interest- motivational-story

    • 2021-04-06 04:31:23
    • Puplic by : Admin
    • Written by : Unknown
    काफी समय पहले की बात है एक राज्य में एक राजा हुआ करते थे | राजा बहुत दान दिया करते थे कभी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया
     1 दिन राजा के राज्य में एक विद्वान पंडित आये  और  उन्होंने राजा से कुछ मांगा राजा ने सिपाहियों को आदेश दिया  यह साधु जो मांगता है इसे दे दो  साधु ने कुछ अनाज के दाने मांगे थे | अब सारे  सिपाही साधु को लेकर खाद्य विभाग की तरफ लेकर चले गए परन्तु थोड़ी ही देर बाद सारे सिपाही दौड़ते दौड़ते राजा के पास आए और कहने लगे त्राहिमाम त्राहिमाम महामहिम अनर्थ हो गया है राजा ने भी आश्चर्यचकित
     होकर उनसे पूछा कि ऐसा क्या हुआ है उसने तो अनाज के कुछ दाने मांगे थे सिपाईयों  ने कहा नहीं महामहिम यह  साधु बहुत बुद्धिमान है यह कहता है कि अनाज का एक दाना रखो और अगली बार डबल करते जाओ और जितने डिब्बे शतरंज के खेल मे  होते है उतने करते जाओ राजा सहित सभी के वहा  पर तोते उड़ गए क्योंकि उसने इतना अनाज  मांग लिया जितना अनाज  तो पृथ्वी पर है ही नहीं साधु ने कितना अनाज मांगा था? सारी माउंट एवरेस्ट की चोटियों को ले लिया जाए लेकिन जितना अनाज साधु ने  मांगा था माउंट एवरेस्ट की चोटी चोटियां उस अनाज की तुलना में एक चौथाई भी नहीं है |  यहां पर एक बात निकल के आती है कि कंपाउंड इंटरेस्ट या चक्रवृद्धि ब्याज की  की ताकत क्या है अल्बर्ट आइंस्टीन ने इसी वजह से कंपाउंड इंटरेस्ट को दुनिया का आठवां अजूबा बोला है|  मैं आपको इसके माध्यम से कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत को ही समझाना चाहता था | अगर हम 1 परसेंट भी दिन में सुधार करते हैं अगर उसको लगातार एक महीने 3 महीने 6 महीने या साल भर तक भी करते हैं कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत के साथ साथ वह ग्रोथ हमें देखने को मिलती है नतीजा पाने  के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है कि किसी भी आदत को बनाने में 66  दिन का समय लगता है अगर आप किसी काम को 3 महीने मन लगाकर करेंगे और बाकी के 9 महीने आप उस काम को अपनी आदत के अनुरूप करेंगे तो 1 साल के बाद आपको चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे लेकिन बात  जितनी आसान लगती है करने में उतना ही मुश्किल है परन्तु  जब हम मेहनत करेंगे तभी हमें परिणाम  मिलेगा |

    Bonus Story -एक भिखारी और युवा

    एक युवा नोजवान लड़का था, लेकिन बेरोजगार था । नोकरी के लिए काफी मशक्कत कर रहा था, तभी उसे किसी कंपनी की तरफ से call letter आता है,  कि कल आपका interview है और आपको आना है। अब वो लड़का थोड़ा परेशान हो गया , क्योंकि जिस जगह उसको इंटरव्यू के लिए जाना था वह जगह उसके घर से तकरीबन 50 से 60 km दूर थी और वह एक बेहद गरीब परिवार से था,इसलिए उसके पास जाने के लिए भी पैसे नही थे लेकिन उसको जाना तो था नोकरी उसके लिए जरूरी थी । जैसे तैसे उसने 50 रुपयों का बंदोबस्त किया और घर से निकल पड़ा  और वह चौराहे तक पहुंच गया। बेहद निराश हुआ, क्योंकि टिकट के पैसे उसके पास नही थे, जितने होने चाहिए थे। तभी उसको पास में एक मंदिर दिखाई देता है और वह उस दिशा  में चला जाता है, तभी वहाँ उसकी नजर एक भिखारी पर पड़ती है, लेकिन वह उसको नजरअंदाज कर देता है। मगर भिखारी उसको परेशान देख कर पूछ ही लेता है कि आपको शायद कोई परेशानी है,मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं । लेकिन वह उसको कुछ नही बताता सोचता है कि ये भिखारी खुद मांग कर खा रहा है ये मेरी क्या मदद कर पाएगा लेकिन भिखारी बुजुर्ग था । तो उसके 2 या 3 बार पूछने पर लड़का मजबूर हो गया ये बताने के लिए कि उसको समस्या क्या है ? तो भिखारी ने उसको बोला तुम ये 500 rs लो और जाओ अपना interview दो, वैसे भी में सिर्फ दवाई के लिए पैसे इकट्ठा करता हूं और जो बचते हैं उनको दान पेटी में डाल देता हूं । इसलिए मेरे ये पैसे ज्यादा काम के नही शायद तुम्हारी कोई मदद कर सकू तो मुझे भी खुशी मिलेगी | अब वो वहाँ से निकल गया और इंटरव्यू में select होकर जब वो वापस भिखारी से मिलने या उसके पैसे लौटने के लिए आया तो वहाँ लोगो की भीड़ लगी हुई थी, उसने पास जाकर देखा तो वही भिखारी था। लोगों ने कहा इसके पास दवाई के पैसे नही थे, इसलिए आज की दवा ना लेने की वजह से ये चल बसा।किसी भी काम को करने या किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मार्ग में हज़ारों कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा अगर ये सोचकर हम आगे ही ना बढ़े तो ? और हो सकता है रास्ते मे कोई हो, जो हमारी मदद के लिए बैठा हो।
    ईश्वर तो किसी भी रूप मे हो सकता है।



आप व्हाट्सएप आदि पर स्टोरी शेयर करते हैं । वँहा कम लोगों तक ही आपकी बात पँहुच पाती है या मैसेज की भीड़ में लोग उसको पढ़ते भी नहीं हैं लेकिन अगर आप हमें स्टोरी भेजते हैं तो उसको हम आपके नाम के साथ पब्लिश करते हैं । भेजिये स्टोरी और जीतिए शानदार इनाम

Add Story

Leave a Comment





Category