Laughter - Pragya Institute of Personality Development

    • 2023-06-21 01:54:04
    • Posted By : Admin-unknown

    हसबैंड वाइफ जोक्स

    परेशान आदमी अपने गुरु के पास गया और पूछा :- गुरुदेव,अपनी गलती कैसे पहचानूं ?

    गुरु :- बहुत सरल है,अपनी पत्नी की एक गलती,उसको बताओ, वो तुम्हे, तुम्हारी, तुम्हारे पुरे परिवार और सारे मित्रों की गलतियाँ गिनवा देगी !

    यदि और ज्यादा जानना हो तो उसके मायके वालों की एक गलती बता देना,

    तुम्हारे पुरखों तक की गलतियां याद दिला देगी !!

    • 2023-06-21 02:01:21
    • Posted By : Admin-unknown

    हसबैंड वाइफ जोक्स

    एक दिन शर्मा जी निर्मल बाबा के पास गये और बाबा से कहा "बाबा कृपा नहीं हो रही है"!
    निर्मल बाबा;; कभी अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ की है?
    शर्मा जी;;जी नहीं!
    बाबा;; अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ करो कृपा हो जाएगी!
    घर आते ही शर्मा जी नें आलू के परांठे की जमकर तारीफ की "आज तो खाने का आनन्द आ गया है 20 साल में पहली बार"!!
    पत्नी ने उठा कर बेलन ज़बर्दस्त धुलाई करी और बोली, "20 साल में तुम्हे खाने का मजा नहीं आया और आज पड़ोसन दे गयी तो आनंद आ गया"??
    बेलन टूटने तक शर्मा जी पर कृपा बरसती रही!!!


    • 2023-06-21 02:03:02
    • Posted By : Admin-unknown

    हसबैंड वाइफ जोक्स

    पत्नी :- एक गेम खेलते हैं,
    पति :- कौन सा गेम ???
    पत्नी :- अगर मैं कलर (COLOUR)
    का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को
    हाथ लगाना और फल (FRUIT)का
    नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना
    पति :- अगर मैं जीत गया तो ???
    पत्नी :- जो हारेगा वो जीतने वाले की हर
    बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर !
    पति :- ये गेम तो मैं ही जीतूंगा
    चलो खेलते हैं !
    पत्नी :- तो ठीक है
    रेडी
    स्टेडी
    गो..
    ऑरेंज
    (ORANGE ),,,,,,,,
    पति तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट ??
    Moral of the story
    बीवी से कभी पंगा नही लेने का
    • 2023-06-21 02:09:48
    • Posted By : Admin-unknown

    हसबैंड वाइफ जोक्स

    रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
    बीबी ने टार्च ली और मुझे साथ लेकर ताला ठीक करने चली।
    बीबी ने टार्च मुझे थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई
    काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नही ले रहा था
    बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
    फिर उसने टार्च पकड़ ली और मुझे कहा कि तुम कोशिश करो।
    मैंने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
    बीबी मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी

    अब पता चला??  टार्च कैसे पकड़ते हैं

    • 2023-06-21 02:30:48
    • Posted By : Admin-unknown

    पुलिस और गरीब जोक्स

    एक गरीब आदमी प्रतिदिन कागज़ में लिखता। हे..प्रभु, मुझे ₹50000/- भेज दो। औऱ गुब्बारे में लिखकर उडा देता। वो गुब्बारा, पुलिस थाने के ऊपर से गुजरता और पुलिस कर्मी उस गुब्बारे को पकड़ कर वो पर्ची पढते और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते। एक दिन पुलिस कर्मियों ने सोचा कि क्यों ना उस गरीब आदमी की मदद की जाए और पुलिस कर्मियों ने मिलकर ₹25000/- जमा किये और उस व्यक्ति को उसके घर जाकर दे आये ।

    दूसरे दिन, पुलिस कर्मियों ने जब गुब्बारा रोक कर पर्ची पढ़ी तो होश उड़ गए उसमें लिखा था...!
    प्रभु.. आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए। लेकिन आपको पुलिस वालो के हाथ नहीं भेजने चाहिए थे। साले ₹25000/- खा गए। 

    • 2023-06-21 02:24:41
    • Posted By : Admin-unknown

    हसबैंड वाइफ जोक्स

    पति ने पत्नि का हालचाल जानने के लिए टाइप किया

    "कैसा है सिरदर्द?"

    पर गलती से टाइप हो गया

    "कैसी हो सिरदर्द?"

    पति महोदय का आफ़िस छूटे 4 घंटे हो गये पर घर नहीं जा रहे हैं।

    आपके पास कोई उपाय हो तो बताईये?

  • Loading